Tuesday 21 April 2015

कुमार ग्राम प्राचीन मंदिर (Kumar Gram Prachin Mandir)

Kumar Gram Prachin Mandir
कुमार ग्राम प्राचीन मंदिर
जैन धर्म के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक गिने जाने वाला मंदिर कुमार ग्राम प्राचीन मंदिर बिहार के 
जुमई जिले में स्थित है। यह मंदिर भगवान महावीर को समर्पित है, क्योंकि भगवान महावीर की 
जन्मस्थली बिहार ही है। 
कुमार ग्राम प्राचीन मंदिर (History of Kumar gram prachin mandir) 
जमुई जिले में जैन धर्म से जुड़े दो प्रसिद्ध मंदिर हैं। एक कानन में स्थापित कुमार ग्राम प्राचीन मंदिर
तो दूसरा सिकंदरा का जैन मंदिर। दोनों ही मंदिर जैन धर्म के अनुयायियों के लिए प्रमुख धार्मिक 
केंद्र के तौर पर जाने जाते हैं। 
माना गया है कि कानन में नौवें तीर्थंकर सुविधिनाथ का जन्म हुआ था। कहा जाता है कि इस 
जगह पर इंदापी जिन्हें इंद्रप्रस्थ के नाम से भी जाना जाता था, वह भी वहां घूमने गए थे। इसलिए 
इस जगह का रुतबा और भी बढ़ जाता है। यहां स्थित जैन धर्मशाला भक्तों की सेवा में सदैव तत्पर
नजर आता है। 
दर्शनीय स्थल (Attractions Places) 
यहां गुरुद्वारा पक्की संगत, मिन्टो टॉवर, जैन मंदिर धर्मशाला, चन्द्रशेखर संग्रहालय, काली मंदिर, 
श्रमभारती तथा सेंट थॉमस चर्च आदि जगहों का भी भ्रमण किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment